ABC NEWS: ये वीडियो पकिस्तान की ओर से आए दो आतंकवादियों का है, जो भारत में घुसकर आतंकी वारदात को अंजाम देने के इरादे से एलओसी पार करके आ रहे थे, उनके परखच्चे उड़ गए. यह वाकया बीते 22 अगस्त का है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन के सदस्य लाइन ऑफ कंट्रोल को पार करके भारतीय क्षेत्र में 150 मीटर तक घुस आए थे. लेकिन वे इंडियन आर्मी के द्वारा सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए लगाईं गईं माइंस ब्लास्ट के शिकार हो गए.
#WATCH | On Aug 22, suspicious movement of 2 terrorists from Pakistan-based terror orgs approx 150m on Indian side of LoC was detected. Blast was thereafter observed & it was assessed that they stepped over minefield. Later, bodies were seen. Today bodies recovered: Army Sources pic.twitter.com/EP2IzVYq9L
— ANI (@ANI) August 24, 2022
सेना सूत्र ने बताया कि 22 अगस्त को एलओसी के इस पार लगभग 150 मीटर अंदर दो आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि का पता चला था. इसके बाद विस्फोट देखा गया और यह आकलन किया गया कि उन्होंने खदान के ऊपर कदम रखा और ब्लास्ट हो गया. इसके बाद क्षत विक्षत शव देखे गए. आज बुधवार को इन आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं.