ABC NEWS: कानपुर देहात में सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान के पास एक ढाबे के सामने हाईवे पर शुक्रवार आधी रात्रि में ट्रक व डीसीएम की भिड़ंत मे लहसुन लेकर मंडी जा रहे किसान सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा. इसमें लहसुन लेकर जा रहे किसान को डाक्टर ने मृत घोषित कर दियाजबकि एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया.
नगला भगिया थाना घिरोर मैनपुरी निवासी 28 वर्षीय सत्येंद्र कुमार अपना लहसुन डीसीएम में लादकर भौंती मंडी में बेचने जा रहा था. औरैया- कानपुर हाई-वे पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के राशन के पास एक ढाबे के पास रात करीब बारह बजे तेज रफ्तार डीसीएम आगे जा रहे ट्रक में टकरा गई. दुर्घटना में लहसुन लेकर जा रहे किसान के अलावा घिरोर मैनपुरी निवासी धर्मेंद्र व प्रशांत उर्फ शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया. सूचना पर रसधान चौकी प्रभारी शोभित कटियार मौके पर पहुंचे तथा घायलों को बाहर निकलवाने के बाद सभी को जिला अस्पताल भेजा. वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. निशांत पाठक ने सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक उपचार के बाद धर्मेंद्र को नाजुक हालत के चलते कानपुर रेफर कर दिया गया.
रसधान चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी.