ABC NEWS: मेरठ में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां के कंकरखेड़ा क्षेत्र में कासिमपुर फाटक पर शाम के समय देहरादून की ओर जा रही ट्रेन से रेहड़ा टकराने से तीन लोगों की जान चली गई. हादसे में एक महिला और उसकी दो बेटी की जान चली गई. वहीं पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कंकरखेड़ा के अशोकपुरी के रहने वाले नरेश अपनी पत्नी लक्ष्मी व दो बेटी साथ अपने घर को लौट रहे थे. रमेश रेहड़ा चला रहे थे और उनकी पत्नी और बेटियां पीछे बैठी थीं. यहां पर हुआ ये कि कासिमपुर फाटक जब बंद हुआ तो वह नीचे से रेहड़ा निकालने की कोशिश करने लगा तभी ट्रेन आ गई.
ट्रेन का स्टॉपेज नहीं
रेहड़े का पीछे का भाग ट्रेन से टकराया जिससे यह हादसा हुआ. हादसे के बाद कुछ देर के लिए मौके पर ट्रेन रुकी और फिर देहरादून की ओर चल पड़ी. दरअसल, लोको पायलट ने ट्रेन एक किमी आगे कैंट स्टेशन पर रोकी थी. यहां पर इस ट्रेन का स्टॉपेज ही नहीं है. वहीं दो मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
जीआरपी व आरपीएफ की टीम
पुलिस और जीआरपी व आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जांच में जुट गई. ट्रेन जब निकल गई तब रमेश ने घटनास्थल की तरफ दौड़कर देखा तो उसकी पत्नी सहित उसकी बेटियों की मौत हो गई है. शवों को देखकर रमेश बेहोश हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा होने लगी. कासमपुर फाटक के पास हुए इस हादसे के करीब 2 घंटे तक रेलवे ट्रैक के किनारे ही शव पड़े रहे.