अटारी वाघा बार्डर पर उमड़े हजारों लोग, उल्लास के साथ लगाया गया भारत माता का जयघोष

News

ABC News: 75वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत – पाकिस्‍तान सीमा के वाघा बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी आयोजित हुई. स्‍वतंत्रता के अमृत महात्‍सव पर हुई इस रिट्रीट सेरेमनी को देखने भारी संख्‍या में लोग पहुंचे. बीएसएफ के जवानों ने इस सेरेमनी में जोशिली परेड की और वहां माैजूद लोगों के जोश ने पूरे वातावरण को देशभक्ति मय बना दिया. लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम का घोष कर रहे थे व इससे पाकिस्‍तान का दूर-दूर का इलाका भी गूंजा रहा था.

बता दें कि अटारी वाघा बार्डर पर रोज शाम को रिट्रीट सेरेमनी होती है, लेकिन आज स्‍वतंत्रता दिवस पर खास आयोजन हो रहा है. सीमा सुरक्षा बल (बीसफएफ) के जवानोंने रिट्रीट सेरेमनी में अपने खास अंदाज में परेड की. पाकिस्‍तानी क्षेत्र में पा‍क रेंजर्स के जवानोंं ने भी परेड का प्रदर्शन किया. पाकिस्‍तान की ओर भी दर्शक दीर्घाओं में काफी संख्‍या में वहां के नागरिक रिट्रीट सेरेमनी का आनंद लिया.  अटारी वाघा बार्डर पर देश के विभिन्‍न स्‍थानों से हजारों की संख्‍या में दर्शक पहुंचे. इनमें महिलाओं और बच्‍चों की संंख्‍या भी खासी थी. रिट्रीट सेरेमनी देखने काफी संख्‍या में स्‍कूल और कालेज के विद्यार्थी भी पहुंचे. लोग जवानों की परेड के साथ ताल मिलाते हुए जोशिले नारे लगा रहे हैं और तिरंगा लहरा रहे थे.

इससे पहले अटरी बार्डर पर सुब‍ह बीएसएफ ने स्‍वतंत्रता दिवस समारो‍ह का आयोजन किया. इसमेंं राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया गया. इस मौके पर पाकिस्‍तान रेंजर्स की ओर से बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों के लिए मिठाइयां भेंट की गईंं. बीएसएफ की ओर भी पाकिस्‍तान रेंजर्स के अधिकारियों को मिठाइयां भेंट की गईंं. रिट्रीट सेरेमनी के लिए दोपहर से ही लोगों का आना शुरू हो गया था. अटारी बार्डर पर बनाए गए दर्शक दीर्घाओं में 20 हजार लोग बैठकर रिट्रीट सेरेमनी का आनंद ले सकते हैं. आज रिट्रीट सेरेमनी के दौरान सभी दीर्घाएं खचाखच भरी हुई थीं. सेरमनी के दौरान ‘ मां तुझे सलाम’ जैसे देशभक्ति के गीतों पर युवाओं ने जमकर डांस किया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media