इस दिग्गज ने कहा- पहले हम सचिन तेंदुलकर के साथ खेलते थे, अब विराट कोहली संग खेल रहे हैं

News

ABC News: टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. पिछले कुछ सालों में खराब फॉर्म से जूझने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 4 मैचों में 3 अर्धशतक भी जड़ दिए हैं. विराट के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने कोहली और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की दिलचस्प तुलना की.

संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘सभी महान बल्लेबाज इस टूर्नामेंट को बड़े मैच की तरह देखते हैं. जब पूरे विश्व की निगाहें उनपर होती हैं, तो उन्हें परफॉर्म करना अच्छा लगता है. ये टूर्नामेंट उन्हें अपने गेम को बेहतर करने का मौका देता है. हमने देखा है कि पहले हम सचिन तेंदुलकर के साथ खेलते थे, लेकिन अब हम विराट कोहली के साथ खेल रहे हैं.’ बांगर ने आगे कहा, ‘अपने पहले विश्व कप में कोहली टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह टीम में प्रमुख नहीं थे. उसके बाद से भारतीय टीम पूरी तरह से विराट कोहली पर काफी हद तक निर्भर है. स्पष्ट रूप से अगर  विराट लंबे समय तक खेलते हैं तो जाहिर है कि सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.’

बता दें कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वनडे विश्व कप के साल 1996, 2003 और 2011 में सर्वोच्च रन स्कोरर थे. उन्होंने साल 2011 के विश्व कप में भारतीय टीम में अहम भूमिका निभाई थी. सचिन ने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 452 इनिंग में कुल 18426 रन बनाए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में 49 शतक हैं. वहीं, विराट कोहली ने साल 2011 के विश्व कप में भारतीय टीम में डेब्यू किया था, जो सचिन के लिए आखिरी विश्व कप था.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media