सर्दियों में शरीर के बचाव के लिए अमृत से कम नहीं हैं ये 6 चीजें, बीमारियां फटकती नहीं पास

News

ABC NEWS: सर्दी का मौसम आते ही लोगों का लाइफस्टाइल चेंज हो जाता है. कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़ों का सहारा लेते हैं. सर्दियों में कैसे बचें इसके बावजूद जरा सी हवा बदन के सारे रोंगटें खड़े कर देती है. लेकिन ऐसे कुछ फूड्स हैं जिनका सेवन हमें ठंड से बचाता है. ये फूड्स शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ सर्दी में बीमारी होने की संभावना को भी कम करते हैं.

शकरकंद सर्दियों में मिलने वाले किसी तोहफे से कम नहीं है. इसमें मौजूद कैलोरी और हाई न्यूट्रिएंट्स से शरीर को जबरदस्त एनर्जी मिलती है.

स्टार्च से भरपूर शलजम में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कैंसर जैसी भयंकर बीमारी के जोखिम को कम करते हैं.

सर्दियों में मिलने वाला खजूर एक लो फैट फूड है जो वजन बढ़ने की समस्या पैदा नहीं होने देता. यह सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है.

बादाम और अखरोट की बैलैंस डाइट हमारे नर्वस सिस्टम को एक्टिव रखती है. इसके अलावा यह दिल की सेहत में सुधार लाती है.

सर्दियों में रागी हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है. यह डायबिटीज कंट्रोल करने के साथ-साथ एनीमिया में भी राहत पहुंचाती है.  गुड फैट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर बाजरा के नियमित सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है. इसमें मौजूद आयरन एनीमिया में भी फायदा पहुंचाता है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media