ABC NEWS: कानपुर में बारिश ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. अक्तूबर में बारिश तो खूब हुई. पिछले 37 सालों में लगातार 8 दिनों तक कभी नहीं बरसा. सोमवार को लगातार 19 घंटे और फिर दो घंटों में 130.2 मिमी बारिश हुई.अक्टूबर माह में 217.6 मिमी बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए फिर यलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार सुबह 8 बजे तक 135.2 मिमी. बारिश हो चुकी है. हालांकि सुबह 5 बजे से बारिश के बाद अभी बारिश थमी हुई है.
रविवार से लगातार हुई बारिश
रविवार शाम से बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ वह सोमवार दोपहर एक बजे के बाद ठहरा. इसके बाद शाम को फिर बारिश होने लगी। पहले राउंड में 95 मिमी व दूसरे राउंड में 35.2 मिमी वर्षा हुई. विभाग का मानना है कि 1985 में 10 अक्तूबर में 165.5 मिमी बारिश हुई. वर्तमान में 130.2 मिमी बारिश हो चुकी है। आज और कल बारिश को येलो अलर्ट जारी किया गया है.
1025 मिमी. अधिक बारिश हुई
जून से अक्तूबर तक 1025 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. सितंबर तक मानसूनी और फिर पोस्ट मानसून बारिश मानी जाती है. अनुमान है कि इस माह अब भी 40 से 60 मिमी और बारिश हो सकती है. यदि नए दोनों मौसमी सिस्टम एक्टिव हुए तो बारिश बढ़ भी सकती है. चीन सागर से उठे चक्रवाती तूफान का असर जो बंगाल की खाड़ी पहुंचते हुए यूपी आया है.
इन महीनों में हुई इतनी बारिश
इन महीनों में इतना बरसा पानी जून 2022 में 35.8, जुलाई में 241.0, अगस्त में 273.3, सितंबर में 257.4, अक्टूबर में 217.6 (अब तक) मिमी बारिश हुई है. जून छोड़कर शेष माह में औसतन बारिश एक जैसी रही है। पर किसानों के लिए यह उपयोगी साबित नहीं हो सकी.
दो दिन बाद राहत मिलने के आसार
सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी इलाकों पर एक टर्फ रेखा (कम दबाव का क्षेत्र) के रूप में बना है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान और आसपास के इलाकों पर बना है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिमबंगाल की खाड़ी व उससे सटे श्रीलंका क्षेत्र के ऊपर बना है. आगे दिनों में यह मौसमी चक्र थोड़ी राहत के बाद फिर बारिश लाएगा.
8 डिग्री कम हुआ पारा
मंगलवार को अधिकतम पारा 29.8 से घट 25.2 डिग्री रह गया. 04.6 डिग्री सेल्सियस की कमी आई. दिन का पारा सामान्य से 8 डिग्री कम रहा. रात का पारा 22.6 से गिर 20.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। 01.8 डिग्री की कमी आई.