अमेरिका में मंदिर की दान पेटी ले उड़े चोर, तिजोरी भी गायब

News

ABC NEWS: ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़फोड़ के बाद अमेरिका में मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. US के टेक्सास राज्य में एक हिंदू मंदिर में चोरों ने धावा बोल दिया और परिसर से कुछ कीमती चीजें चुरा लीं. मीडिया में आई खाई खबर के मुताबिक, टेक्सास में ब्राजोस वैली स्थित श्री ओमकारनाथ मंदिर में 11 जनवरी को यह घटना हुई. मंदिर के बोर्ड सदस्य श्रीनिवास एस. इस घटना की कड़ी निंद की. उन्होंने कहा कि ब्राजोस वैली में यह एकमात्र हिंदू मंदिर है.

श्रीनिवास ने कहा कि चोर खिड़की से अंदर घुसे और दान पेटी व एक तिजोरी चुराकर ले गए, जिसमें हम अपना कीमती सामान रखते थे. उन्होंने कहा कि पुजारी और उनके परिवार के लोग मंदिर के पीछे स्थित अपार्टमेंट में रहते हैं. वे सभी लोग सुरक्षित हैं. श्रीनिवास ने कहा, ‘यह आक्रमण की भावना से किया गया कार्य लगता है. साथ ही इससे हमारी हमारी प्राइवेसी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया गया है.’

सिक्योरिटी कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना

मंदिर में चोरी की घटना सेक्योरिटी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. इसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति श्राइन को छोड़कर सीधे दान पेटी तक जाता है. संदिग्ध मंदिर के कार्ट की मदद से पेटी को बाहर निकालता और फरार हो जाता है. श्रीनिवास ने कहा कि अपने समुदाय के लोगों को बुलाकर इसकी जानकारी दी गई है. सभी लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किए जाने की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि हम लोग अब ऐसी घटना दोबारा नहीं होने देंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि और अधिक सावधानी बरती जाए.

तोड़फोड़ की घटना की जांच करने की मांग

दूसरी ओर, विदेश मंत्रालय बताया कि भारत ने मेलबर्न के पास 2 मंदिरों में हुई तोड़फोड़ की घटना की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से अपील की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि कैनबरा और नई दिल्ली, दोनों जगह इस मामले से ऑस्ट्रेलियाई सरकार को अवगत कराया गया है. बागची ने कहा, ‘हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में दो मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. हम इन घटनाओं की निंदा करते हैं. दोनों मेलबर्न के पास हैं। हम इनकी कड़ी निंदा करते हैं.’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media