ABC NEWS: दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बिगड़ती आबोहवा के बीच सुबह-शाम की ठंड ने मौसम में काफी बदलाव ला दिया है. अब अधिकतर घरों में पंखे-कूलर बंद हो गए हैं और बच्चों और बुजुर्गों के गर्म कपड़े निकल आए हैं. राजधानी में बुधवार 1 नवंबर से ठंड और बढ़ सकती है. रविवार को न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि शनिवार की तुलना में दो डिग्री ज्यादा रहा. अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था.
दिल्ली में सांस लेना भी हुआ मुश्किल, ‘गंभीर’ स्थिति के करीब पहुंची हवा
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सुबह एवं शाम को ठंडक बनी हुई है. रविवार को मौसम साफ रहने के चलते तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिली. अगले दो से तीन दिन इसी तरह का मौसम बना रहेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर की हवा में तेजी से बढ़ रहा प्रदूषण
बता दें कि, दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी की रही और महीने के अंत तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का बीते 24 घंटे का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 325 दर्ज किया गया, जो शनिवार को 304 था। शुक्रवार को यह 261 था जो ‘खराब श्रेणी’ को दर्शाता है. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार को 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था. वहीं, पड़ोसी शहरों गाजियाबाद में एक्यूआई 286, फरीदाबाद में 309, गुरुग्राम में 198, नोएडा में 281 और ग्रेटर नोएडा में 344 दर्ज किया गया.
गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को “अच्छा”, 51 और 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच “मध्यम”, 201 और 300 के बीच “खराब”, 301 और 400 के बीच “बहुत खराब” और 401 और 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है.