ABC NEWS: यूपी के बांदा में एक परिवार को अपने बेटे को डांटना महंगा पड़ गया. 14 साल के बेटे ने मानसिक तनाव में आकर बिना कुछ सोचे समझे इतना बड़ा कदम उठा लिया जिसकी परिजनों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. बताया जा रहा है कि लड़का 10वीं कक्षा का छात्र था. उसकी इन दिनों परीक्षाएं चल रही थीं. लेकिन वो दिन भर मोबाइल चलाता रहता था. परिजन उसे मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए डांटते थे.
परिजनों की डांट लड़के को इतनी बुरी लगी कि उसने खुदकुशी कर ली. जैसे ही परिजनों ने कमरे के अंदर फंदे से लटका अपने बेटे का शव देखा तो उनकी चीख निकल गई. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के PRO दिलीप का बेटा है.
घटना के बाद कई राजनीतिक पार्टियों के लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना देने घर पहुंचे. मामला शहर कोतवाली के छोटी बाजार मोहल्ले का है. यहां मंत्री के PRO दिलीप कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका 14 वर्षीय बेटा अंकुर शहर के एक स्कूल में 10 वीं का छात्र था. उसके एग्जाम भी चल रहे थे.