हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी कर फिर फंसे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराई FIR

News

ABC NEWS: समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं आज उन्होंने हिंदू धर्म पर जो विवादित टिप्पणी की उसको लेकर अच्छा खासा उबाल देखने को मिल रहा है यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जैन जिंदल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को भड़काऊ और अपमानजनक बताते हुए कहा कि यह एक संज्ञेय अपराध है. मालूम हो कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज कहा था कि हिंदू धर्म नाम का कोई धर्म ही नहीं है। हिंदू धर्म केवल धोखा है.

उन्होंने अपने बयान में कहा था कि ब्राह्मणवाद की जड़ें काफी गहरी हैं और ब्राह्मण धर्म को ही हिंदू धर्म कहा जा रहा है. हिंदू धर्म दरअसल, पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को फंसाने की एक साजिश है. हिंदू अगर एक धर्म होता तो वहां दलितों और पिछड़ों का भी सम्मान होता. हमारे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया है.

इस दौरान सपा नेता ने राष्ट्रपति पर भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम लोग भले ही पागल होकर के हिंदू धर्म के लिए मरें पर ब्राह्मणवादी व्यवस्था के चालाक लोग हमें आदिवासी मानते हैं. ऐसा ही व्यवहार भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ हुआ. दलित होने के कारण उन्हें मंदिर में जाने से रोका गया.

इसी तरह अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद से हटने पर मुख्यमंत्री आवास और कालिदास मार्ग को गौमूत्र से पवित्र किया गया था क्योंकि वो पिछड़े समाज से आते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा आंबेडकर और ज्योतिबा फुले जैसे हमारे महापुरूषों ने एक लंबा संघर्ष किया जिसका नतीजा है कि आज हजारों साल की गुलामी से निजात पाकर हम सम्मान और स्वाभिमान के रास्ते पर चल पड़े है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media