ABC NEWS: कानपुर के रेलबाजार में लव मैरिज के सात महीने बाद युवक के गोली मार दी गई. कमर में गोली लगने से युवक की हालत खतरे से बाहर है. हैलट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. युवक ने लव मैरिज से नाराज ससुरालियों पर गोली मारने का आरोप लगाया है जबकि लड़की के घर वालों का कहना है कि दहेज उत्पीड़न के मुकदमें में फंसने के डर से युवक ने खुद को गोली मारवाई है. रेलबाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस की जांच में गोलीकांड संदिग्ध, फोरेंसिक साक्ष्य जुटाने पहुंची
अनवरगंज लाटूश रोड निवासी कुक्कू ने खटिकाना निवासी कल्पना से करीब सात माह पहले लव मैरिज की थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दंपति में विवाद हो गया और कल्पना मायके में ही रहती है. कुक्कू ने बताया कि मंगलवार देर रात वह सीओडी पुल होते हुए घर लौट रहा था. लव मैरिज से नाराज दोनों साले सचिन और शिवम ने सीओडी पुल के पास ओवरटेक करके बाइक से गिरा दिया और इसके बाद गोली मार दी। इसके बाद मौके से भाग निकले.
पब्लिक की सूचना पर रेलबाजार पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची और घायल को इलाज के लिए हैलट में भर्ती कराया. रेलबाजार थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया घटना संदिग्ध लग रही है. गोली इतने सेफ तरीके से मारी गई है कि कुक्कू को कोई खतरा नहीं है। इसके साथ ही गोली मारते हुए किसी ने देखा भी नहीं। फिर भी तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.
पत्नी और ससुरालियों को फंसाने को रची साजिश
रेलबाजार थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लव मैरिज के बाद विवाद के चलते दंपति अलग हो गए थे. काफी प्रयास के बाद भी दोनों का समझौता नहीं हो पा रहा था. इसके चलते लड़की पक्ष के लोग युवक पर दहेज उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज कराना चाहते थे. इसके चलते युवक ने ससुरालियों को फंसाने के लिए साजिश रची. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने पहुंची
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. इसके चलते बुधवार को जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. मौका-मुआयना करने के साथ ही घायल के हाथों की भी जांच होगी. इससे साफ हो सकेगा कि आरोपी ने खुद ही तो नहीं तमंचे से गोली मारी है.