दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में फिर लहराया भगवा परचम, जीतीं अध्यक्ष समेत तीन सीटें

News

ABC NEWS: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2023 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष, सचिव और सयुंक्त सचिव पद पर बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली है. NSUI की ओर से अभि दहिया ने ABVP के सुशांत धनखड़ को कड़ी टक्कर के बाद हरा दिया.

डूसू चुनाव तीन साल के बाद सेंट्रल पैनल के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए हुए. दिल्ली विश्वविद्यालय के 52 कॉलेजों और विभागों के छात्रों ने शुक्रवार, 22 सितंबर को अपना 42 प्रतिशत छात्रों ने वोट डाला था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) सहित विभिन्न छात्र संघ समूहों के कुल 24 उम्मीदवार मैदान में थे. छात्र संघ में एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.

लगभग 3 साल बाद हुए डूसू चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए थे. छात्र संघ चुनाव के लिए इस बार एक लाख 17 हजार स्टूडेंट्स वोट डाले हैं, जिसके लिए 52 वोटिंग सेंटर बनाए गए थे और 173 ईवीएम के जरिय ये वोटिंग की गई थी.

एबीवीपी ने छात्रों की दी बधाई

डूसू चुनाव 2023 में एबीवीपी ने पैनल की चार में से तीन सीटों पर बड़ी जाती हासिल की है. वहीं एनएसयूआई की ओर से अभि दहिया ने वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट पर कब्जा जमाया. एबीवीपी ने जीत की घोषणा के साथ डीयू के छात्रों को शुभकामनाए और बधाई दी हैं.

पिछली बार के नतीजे
2019 DUSU चुनाव परिणामों में, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि नेशनल स्टूडेंट्स ऑफ इंडिया (NSUI) ने एक सीट हासिल की थी.
अध्यक्ष – अक्षित दहिया (एबीवीपी)
उपाध्यक्ष – प्रदीप तंवर (एबीवीपी)
सचिव – आशीष लांबा (एनएसयूआई)
संयुक्त सचिव – शिवांगी खरवाल (एबीवीपी)

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media