Kanpur: 10 दिन में शुरू होगा दादानगर समानांतर पुल का निर्माण, इस सड़क के निर्माण का ऐलान

News

ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) साउथ सिटी के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद वह पल शनिवार को आया, जब दादानगर समानांतर पुल का शिलान्यास किया गया. लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने दादानगर समानांतर पुल का शिलान्यास करते हुए मंच से ही पीडब्ल्युडी, सेतु निर्माण निगम के अफसरों से पूछ लिया कि कार्य कब से शुरू हो रहा है, इस पर अभियंताओं ने बताया कि हर हालत में 10 दिन के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा.

दादानगर पुल के नीचे हुए समानांतर पुल का ​हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लोक निर्माण मंत्री ने इसका शिलान्यास किया. आपको बता दें कि करीब 54 करोड़ की लागत से दादानगर समानांतर पुल का निर्माण किया जाएगा. लोक निर्माण मंत्री ने 10 दिन में काम शुरू करने के साथ ही तेजी से निर्माण कार्य के निर्देश दिए. मंच से ही उन्होंने पीडब्ल्लुडी, सेतु निर्माण निगम अफसरों को निर्देश दिए कि चाहे डबल शिफ्ट में काम कराना पड़े या फिर रात दिन काम कराना पड़े, तेजी से समानांतर पुल का निर्माण होना चाहिए लेकिन गुणवत्ता में किसी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए. अगर गुणवत्ता में कमी आई तो जवाबदेही तय करते हुए एक्शन लिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने पुल निर्माण की समयसीमा भी पूछ ली. से​तु निर्माण निगम के अफसरों ने बताया कि जून 2025 में समानांतर पुल बनकर तैयार हो जाएगा.

24 में तो सांसद जी की ट्रेन आ रही
दादानगर समानांतर पुल का काम जून 2025 में पूरा होने की बात जब सेतु निर्माण निगम के अफसरों ने कहीं, तो लोक निर्माण मंत्री चुटकी लेने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि 24 में तो सांसद जी की ट्रेन आ रही है. कोशिश की जाए कि समानांतर पुल का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए.
दीपावली तक दुरूस्त हो जाएंगी सड़कें
इस दौरान बारिश के क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों को लेकर भी लोक निर्माण मंत्री सख्त दिखे. मंच से ही पीडब्ल्युडी विभाग के अभियंता को बुलाकर पूछ लिया कि सड़कों की मरम्मत किस तरह की जाएगी. इस पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता ने बताया कि दीपावली से पहले शहर से लेकर ग्रामीण इलाके की हर सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी. कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि इस बार सड़क मरम्मत के साथ ही उसकी जीआईएस टैगिंग भी की जाएगी, जिससे कि अगर मरम्मत वाली जगह पर फिर सड़क उखड़ती है तो संबंधित अभियंता की जिम्मेदारी तय की जा सके. उन्होंने कहा कि बजट की कोई कमी नहीं, सड़कों के जाल को बेहतर किया जाएगा.

162 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
शिलान्यास समारोह में लोक निर्माण मंत्री ने ऐलान किया कि 162 करोड़ की लागत से कानपुर से शुक्लागंज, पुरवा, मोहनलाल गंज तक की सड़क का निर्माण किया जाएगा.
यह मोदी और योगी का युग
दादानगर समानांतर पुल के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए पीडब्ल्युडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि महिला सशक्तीकरण बिल लोकसभा में बिना किसी विरोध के पास हो गया. यह नए भारत की ताकत है. उन्होंने कहा कि यह मोदी और योगी का युग है. आने वाली पीढ़ी के लिए सशक्त भारत का निर्माण किया जा रहा है. कानपुर में पिछले पांच वर्षों में कई काम हुए हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media