ABC NEWS: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 10 सिंतबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरा सेशन इंडियन लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे. यह मैच कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच कानपुर में होगा. इसके बाद फाइनल और सेमीफाइनल रायपुर में होगा.
7 टीमें सीरीज में लेंगी हिस्सा
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में विश्व की लगभग 7 टीमें शिरकत करेंगी. इस बार न्यूजीलैंड लीजेंड्स इस सीजन में नई टीम के रूप में शामिल हुई है. इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम शामिल रहेगी. इस सीरीज के कन्वीनर अनस बकाई के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों की ही भांति इसका आयोजन किया जाएगा.
ग्रीन पार्क में इंडिया की टीम खेलेगी 2 मैच
अनस बकई ने बताया कानपुर में कुल 6 मैच खेले जाएंगे. इसमें इंडिया की टीम के दो मैच होंगे। ग्रीन पार्क में होने वाले मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है..
- 10 सितंबर – इंडिया और साउथ अफ्रीका
- 11 सितंबर – श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया
- 12 सितंबर – न्यूज़ीलैण्ड और साउथ अफ्रीका
- 13 सितंबर – इंग्लैंड और श्रीलंका
- 14 सितंबर – इंडिया और वेस्टइंडीज
- 15 सितंबर – बांग्लादेश और न्यूज़ीलैण्ड
3 साल पहले शुरू की थी सीरीज
अनस बकई ने बताया कि इस प्रतियोगिता को रवि गायकवाड के साथ मिलकर तीन साल पहले इसे शुरू किया गया था. लेकिन कोरोना के चलते वह कई चरणों के बाद पूरा हो सका था. ग्रीनपार्क की दूधिया रोशनी में इस लीग प्रतियोगिता का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। वैसे तो यहां पर 7 मैच आयोजित होगा.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले और खेल मंत्रालय ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है. लीग के अन्य विपणन अधिकार धारक है, जबकि प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप आयोजकों द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इवेंट मैनेजमेंट पार्टनर है.