कानपुर में मरीज की मौत पर भड़के स्वजन, बिल्हौर में जाम लगाकर किया हंगामा

News

ABC NEWS: कानपुर के बीबीपुर गांव के पास स्थित निजी अस्पताल में उपचाराधीन रही महिला मरीज की कानपुर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. स्वजन शव लेकर बिल्हौर पहुंचे और अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे सीओ व इंस्पेक्टर ने स्वजन से बातचीत शुरू की.

क्षेत्र के बीबीपुर गांव के पास जीटी रोड के किनारे कानपुर निवासी डा चमन कुमार बनवानी ने बिल्हौर सिटी हॉस्पिटल के नाम से निजी अस्पताल का निर्माण कराया है. दो माह पूर्व ही अस्पताल की शुरुआत हुई है.

क्षेत्र के चौबिगही गांव निवासी अशोक कुमार कुरील ने बताया कि 45 वर्षीय मां शकुंतला पत्नी शिवनारायण कुरील को बच्चेदानी में गांठ व रक्त स्राव की शिकायत होने पर बीती 23 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था.

उपचार के दौरान कोई फायदा न मिलने पर डा चमन ने आपरेशन कराने की सलाह दी थी. मंगलवार को डाक्टरों ने मां का आपरेशन किया था. इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने उनसे इलाज के नाम पर एक लाख रुपए जमा कराए.

गुरुवार सुबह डाक्टरों ने मां की हालत गंभीर बताकर उन्हें कानपुर रेफर करने की बात कही और अपनी एंबुलेंस से अपने कानपुर स्थित अस्पताल में भेज दिया. वहां उपचार के दौरान चालीस हजार रुपए लिए और दोपहर दो बजे डाक्टरों ने मां की मौत होने की जानकारी दी.

इसके बाद स्वजन शव को एंबुलेंस में रखकर बिल्हौर आ गए और अस्पताल के सामने शव जीटी रोड पर रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान स्वजन ने अस्पताल के गेट पर पथराव भी किया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव जीटी रोड से हटवा कर अस्पताल के बाहर रखवा दिया.

स्वजन उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांगकर हंगामा करने लगे. जानकारी पर सीओ राजेश कुमार, प्रशिक्षु सीओ रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे और सर्किल के ककवन व शिवराजपुर थाने से फोर्स बुला लिया. इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि स्वजन से बातचीत की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

अस्पताल संचालक डा चमन बनवानी ने बताया कि स्वजन को आपरेशन में खतरा होने की बात पहले ही बताई गई थी. उनसे लिखित भी लिया गया था। आपरेशन के बाद मरीज का बीपी बराबर कम हो रहा था. फायदा न मिलने पर गुरुवार को मरीज को बेहतर उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया था. अब स्वजन किसी के उकसाने पर बेवजह बिल्हौर अस्पताल के बाहर हंगामा कर रहे हैं जबकि मरीज की मौत कानपुर अस्पताल में हुई है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media