Kanpur में दिखी गंगा मेला की ‘रंगबाजी’, ऐतिहासिक ठेले से बरसा रंग, गूंजा होरियारों का हुल्लड़

News

ABC News: ऐतिहासिक गंगा मेला पर कानपुर पूरी तरह से रंगा हुआ नजर आ रहा है. हर तरफ सिर्फ होरियारों की टोलियों का हुल्लड़ और गंगा मेला की मस्ती बिखरी नजर आयी. हटिया के रज्जन बाबू पार्क से पूरी शानौ शौकत के साथ रंगों का ठेला निकला तो बिरहाना रोड पर मटकी फोड़ने के लिए होरियारों की टोलियों में जमकर जोर आजमाइश होती रही.

गंगा मेला पर सुबह हटिया के रज्जन बाबू पार्क में परंपरागत कार्यक्रम किए गए. यहां पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, डीएम विशाख जी समेत अन्य अफसर गंगा मेला के आयोजन में शामिल हुए. कानपुर हटिया होली महोत्सव कमेटी के संयोजक मूलचंद्र सेठ और ज्ञानेंद्र विश्नोई ने पुलिस कमिश्नर और डीएम के साथ विधायक अमिताभ बाजपेयी, सलिल विश्नोई आदि का माल्यार्पण कर अबीर गुलाल लगाया.

होली के रंगों के आनंद के बीच यहां पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ क्रांतिकारियों को नमन किया गया. पीएसी बैंड की धुन ने राष्ट्रगान बजाया तो माहौल पूरी तरह से देशभक्ति के रंगों में रंगा दिखाई दिया.

इसके बाद यहां से रंगों का ठेला निकला. भैंसा ठेला से लेकर लोडर में रखे ड्रमों में रंग भरा था. रास्ते में जहां से रंगों का ठेला निकला, होरियारों की भीड़ ने लोगों को रंगने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

छतों से भी जमकर रंगों की बारिश हुई. हटिया, जनरलगंज, बिरहाना रोड, नयागंज, पटकापुर समेत अन्य इलाकों में गंगा मेला पर जमकर रंग बरसा. यहां तक कि चटख धूप की जगह आसमान में बादल भी आए फिर भी होरियारों का उल्लास सिर चढ़कर बोला.

वहीं, बिरहाना रोड पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में होरियारों की टोलियां पहुंची.

तेज संगीत और रंगों की बारिश में यहां पर होरियारे जमकर झूमे. इन सबके बीच मटकी फोड़ने के लिए जमकर जोर आजमाइश होती रही.


रिपोर्ट: सुनील तिवारी

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media