बारिश ने उड़ाई कानपुर के 109 मोहल्लों की बिजली, 37 सबस्टेशनों में फाल्ट-शटडाउन

News

ABC NEWS: गुरुवार की रात से रूक-रूक कर हो रही बारिश से कानपुर के 37 सबस्टेशनों में फाल्ट और शटडाउन से शुक्रवार को बिजली गुल रही. इसका शहर की 18 लाख आबादी पर असर पड़ा. 109 मोहल्लों की बिजली गुल होने से आमजन परेशान हुए. दक्षिण के कई मोहल्लों में सुबह के समय बिजली न होने की वजह से पानी सप्लाई भी प्रभावित हुई.

केस्को के रिकार्ड के मुताबिक वाजिदपुर, मछरिया, यशोदानगर, सर्वोदयनगर, आवास विकास, हंसपुरम, केशवपुरम, खाड़ेपुर, पहलवान पुरवा सहित 109 मोहल्लों में बिजली का संकट रहा. इसके चलते केस्को के कंट्रोल रूम में भी फोन घनघनाते रहे. वैसे पानी रूकते ही केस्को की राहत टीम फाल्टों को दुरुस्त करने की खातिर रवाना हुई पर बारिश के चलते फाल्ट बनाने और टीमें पहुंचने में समय लग रहा है.

केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने बताया कि बारिश थमने के दो घंटे बाद फाल्ट ठीक हो जाएंगे, वैसे भी बारिश से कुछ न कुछ तो असर बिजली सप्लाई पर आता है.

कभी धीमी तो कभी तेज बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया. इससे दिन-रात का पारा सामान्य से नीचे चला गया. गुरुवार शाम तक करीब 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार तक ऐसी ही बारिश का सिलसिला रहेगा. वापसी के नजदीक मानसून की सक्रियता ने कुछ हद तक नुकसान की भरपाई कर दी. 17 सितंबर से मानसून की वापसी होनी थी लेकिन फिलहाल यह सक्रिय रहने की संभावना है. 22 से 24 सितंबर तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी, क्योंकि टर्फ लाइन फिलहाल शहर के नजदीक है.

दिन-रात के तापमान में आई कमी गुरुवार को दिन का तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य से 3.0 डिग्री कम है. इसी तरह न्यूनतम पारा 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। नमी का अधिकतम प्रतिशत 95 और न्यूनतम 93 पहुंच गया. इससे उमस खत्म हो गई. हवा की रफ्तार कभी 30 तो कभी 40 किमी प्रति घंटा तक गई. यूं ही जारी रहेगी बारिश चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मानसून सक्रिय है. अगले 48 घंटों तक कभी धीमी तो कभी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हल्की बारिश जारी रह सकती है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media