जुमे की नमाज को लेकर काशी में पुलिस अलर्ट मोड पर, चप्पे- चप्पे पर फोर्स तैनात

News

ABC NEWS: ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी के तहखाने में पूजा का अधिकार हिंदू पक्ष को मिलने के बाद पहले जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को सुबह से पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर सभी पुलिसकर्मी सतर्क हैं. अधिकारी भी सुबह से गश्त कर रहे हैं. बांसफाटक इलाके में मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने गश्त किया.

व्यासजी के तहखाने में दर्शन पूजन आरंभ होने के बाद संत समाज के साथ ही काशी विद्वत परिषद के पदाधिकारियों ने भी पूजन किया। काशी विद्वत परिषद ने व्यासजी के तहखाने को नया नाम ज्ञान तालगृह दिया। कहा कि तहखाना नहीं, अब ज्ञान तालगृह के नाम से ही इसे जाना जाएगा. इस पर अखिल भारतीय संत समिति ने भी मुहर लगा दी. वहीं पांच पहर की आरती का समय भी तय कर दिया गया है. पहली आरती सुबह 3:30 बजे हुई.

दालमंडी, नई सड़क और हड़हा इलाके की दुकानें बंद हैं। पुलिस पैदल गश्त कर रही है. जुमे की नमाज को लेकर ज्ञानवापी के आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है. इसी क्रम में नई सड़क पर पुलिस टीम ने गश्त किया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media