PM मोदी राम मंदिर पहुंचे, ‘जय श्री राम’…जब दर्शकों से बोले सीएम योगी

News

ABC NEWS: पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई है. 12.20 बजे प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मोहन भागवत से लेकर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियां मौजूद हैं. सोनू निगम के भजन के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है,

‘जय श्री राम’…जब दर्शकों से बोले सीएम योगी

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के सहभागी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बने. आयोजन में पहुंचे सीएम योगी काफी प्रसन्न नजर आए. सीएम योगी ने  ‘जय श्री राम’ कहकर अभिवादन किया.

CM योगी ने कहा, ‘श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है. जय सियाराम।’ उन्होंने कहा, ‘अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है. संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है. जय श्री राम!’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media