बोरिंग में पानी की जगह मिला ‘पेट्रोल’, माचिस जलाते ही निकलने लगी आग, देखें VIDEO

News

ABC NEWS: UP के मिर्जापुर जिले के एक गांव में कुछ ऐसा हो गया कि लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े. लोगों की नजर एक बोरिंग पर पड़ी, जिसमें से पानी की जगह आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकल रही थीं. इस दृश्य को देखकर सभी हैरान रह गए. जिसने भी इस नजारे को देखा किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर पानी की जगह आग कैसे निकल रही है. हालांकि कुछ देर बाद लोगों को पूरा माजरा समझ आ गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मामला मिर्जापुर जिले के मड़िहान तहसील के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लहंगपुर चौकी क्षेत्र के बहुती गांव का है. यहां एक एक बोरिंग से पानी की जगह आग की लपटें निकल रही हैं. जानकारी करने पर पता चला कि बोरिंग से पेट्रोलियम पदार्थ की गंध आ रही थी. इस वजह से बोरिंग के अंदर ज्वलनशील गैस बन गई। एसडीएम मड़िहान ने बताया यदि दो दिन तक यही स्थिति रही तो अनुसंधान केंद्र से जांच कराई जाएगी. बहुती गांव निवासी हरिशंकर यादव ने पानी के लिए बोरिंग करवा रहे हैं. बोरिंग के दौरान शनिवार को बोर से पानी तो नहीं निकला, लेकिन गैस निकलने लगी.

गैस निकालने की सूचना एसडीएम मड़िहान युगांतर त्रिपाठी को दी गई. शनिवार दोपहर बाद मौक़े पर पहुंचे एसडीएम ने देखा कि इसे माचिस से जलाने पर आग जलने लगता है. एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि बोरिंग का निरीक्षण किया गया और किसान को बोर ढकने के लिए बोला गया है, ताकि किसी प्रकार का खतरा न होने पाए. बताया कि मौके से गैस निकलने की पुष्टि के लिए माचिस की तीली से बोर को बोरे से ढककर आग जलाई गई. बोर में कान लगा कर सुनने में कुछ पानी उबलने या बहने जैसी आवाज आती है. सूंघने पर डीजल अथवा पेट्रोल जैसी गंध आती है. इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. ग्रामीणों से कहा कि बोर के पास कोई नहीं जाएगा. अगर गैस के रिसाव से आग लगने की स्थिति बनती है तो फायर ब्रिगेड को सूचना करें.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media