ABC News: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी राजस्थान में झीलों के शहर कहे जाने वाले उदयपुर के लीला पैलेस में हो रही है. राघव चड्ढा बारातियों के साथ बोट पर बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे.
View this post on Instagram
इससे पहले, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की संगीत सेरेमनी बीते दिन उदयपुर के ताज लेक पैलेस में रखी गई. जहां कई सितारे रंग जमाने पहुंचे थे. इस संगीत नाइट की पहली तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं. सामने आईं इन तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी के संगीत फंक्शन में पंजाबी सिंगर नवराज हंस के साथ गाते और एन्जॉय करते दिख रहे हैं. इसके साथ ही अदाकारा परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के संगीत फंक्शन के आउटफिट का खुलासा भी हो गया. इस दौरान अदाकारा परिणीति चोपड़ा बेहद खूबसूरत शिमरी ड्रेस में नजर आई थीं. जबकि, आप नेता और सांसद राघव चड्ढा ने ब्लैक सूट पहना था.
View this post on Instagram
सामने आई इन तस्वीरों में अदाकारा परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के संगीत फंक्शन का लुक भी फैंस को देखने के लिए मिला है. इतना ही नहीं, इसके साथ ही अदाकारा परिणीति चोपड़ा की ब्राइडल मेहंदी पर भी लोगों की निगाहें टिक गई हैं. अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए बेहद कम डिजाइन वाली मेहंदी लगवाई है. अदाकारा की मेहंदी का ये लुक फैंस को भी हैरान कर दे रहा है. साथ ही संगीत फंक्शन में भी अदाकारा परिणीति चोपड़ा लाइट शेड के स्कर्ट- टॉप में नजर आईं. जिस पर एक्ट्रेस ने लॉन्ग डिजायनर जैकेट पहनी हुई थी. अदाकारा का सिंपल लुक अब फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के प्री-वेडिंग फंक्शन में पंजाब के सीएम भगवंत मान नजर आए. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के प्री-वेडिंग फंक्शन की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वो तस्वीरें लीला पैलेस की बताई जा रही हैं. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिश्तेदार इस प्री-वेडिंग फंक्शन में देसी लुक में नजर आए. माना जा रहा है ये इवेंट का थीम रही होगी. इस बीच, फेमस कॉस्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी शादी अटेंड करने के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं. बता दें कि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि परिणीति शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजइन किया हुआ आउटफिट ही पहनने वाली हैं.