ABC NEWS: पाकिस्तान में इस्लामाबाद की एक यूनिवर्सिटी में परीक्षा में ऐसा सवाल पूछ लिया गया कि बवाल मच गया. दरअसल अंग्रेजी के टेस्ट पेपर में भाई-बहन के बीच अंतरंग संबंधों पर सवाल पूछा गया था. एक पैसेज दिया गया था जिसमें भाई और बहन के बीच इंटिमेट रिलेशन की बात की गई थी. इसके बाद छात्रों से सवाल पूछे गए थे. मामला बढ़ने के बाद प्रश्नपत्र बनाने वाले शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके अलावा उसका नाम ब्लैकलिस्ट में डाल दिया गया है.
पाकिस्तान के टॉप विश्वविद्यालय में गिने जाने वाले COMSATS यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग के प्रश्नपत्र में यह सवाल पूछा गया था. बात दिसंबर 2022 की है लेकिन प्रश्नपत्र का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. इस क्वेश्चन पेपर में ‘जूली और मार्क’ दो भाई बहनों का एक सिनारियो दिया गया था। इस एसे को पढ़कर सवालों के जवाब देने थे.
सोशल मीडिया पर भी लोग इस प्रश्नपत्र को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस तरह के सवाल पूछने पर विश्वविद्यालय को ही सील कर देना चाहिए और शिक्षकों को बाहर कर देना चाहिए. जिसने भी यह सवाल पूछा है उसे सलाखों को पीछे होना चाहिए. एक दूसरे शख्स ने कहा, पाकिस्तान की टॉप यूनिवर्सिटी युवाओं को खत्म करने पर तुली हुई है.
बता दें कि यह सवाल बैचलर ऑफ इलेक्ट्रिक इंजिनियरिंग के टेस्ट पेपर में पूछा गया था. इसमें जो पैसेज दिया गया था उसमें लिखा था, ‘जूली और मार्क भाई बहन हैं. वे साथ में गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए फ्रांस जाते हैं. एक रात वे बीच के पास कमरे में अकेले होते हैं। उन्हें लगता है कि अगर रात में प्यार किया जाए तो उन्हें मजा आएगा. यह दोनों के लिए नया अनुभव होगा. ‘ इस पैसेज में कहा गया था कि मार्क ने कंडोम का इस्तेमाल किया और शारीरिक संबंध बनाए. दोनों ने फैसला किया कि दोबारा वे ऐसा कभी नहीं करेंगे.
इसके बाद छात्रों ने उन दोनों के संबंध पर विचार पूछे गए थे. छात्रों से मिलते-जुलते उदाहरण भी पूछे गए थे. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक सवाल पूछने वाले शिक्षक का नाम खैर उल बशर है. विश्वविद्यालय ने सफाई देते हुए कहा कि यह सवाल आपत्तिजनक था और इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान की संस्कृति के खिलाफ था.