कानपुर में बिजली को लेकर हाहाकार: लाखों की नींद हराम, बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग

News

ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) बिजली को लेकर कानपुर शहर में मचा हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार देर रात तक 17 लाख लोगों ने बिजली संकट झेला. 82 मोहल्लों की बिजली गुल रही. पूरी रात शहरवासियों ने बिजली संकट झेला. पनकी बी ब्लॉक में 12 घंटे तक बिजली गायब रही. देहली सुजानपुर का ट्रांसफार्मर फुंकने से 15 घंटे तक बिजली नहीं मिल सकी.

रात से नहीं आई बिजली
पनकी थाना का 400 केवीए ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं आई. इससे भीषण बिजली व पानी का संकट हो गया. पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच गई। पशुपति नगर का ट्रांसफार्मर खराब होने से सुबह चार बजे से 11 बजे तक बिजली गुल रही.

दोपहर में हो गया ट्रांसफॉर्मर खराब
कर्रही ठाकुर चौराहे वाला ट्रांसफार्मर दोपहर तीन बजे से खराब हो गया. रात 12:30 बजे बिजली आ सकी. नौ घंटे तक बिजली गुल रही. मेट्रो के भूमिगत केबिल काटने की वजह से सुतरखाना,एक्सप्रेस रोड, बिरहाना रोड व हूलागंज की बिजली दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक नहीं आई. मसवानपुर में दोपहर में कई घंटे तक बिजली आती जाती रही.

इन इलाकों में रहा भीषण संकट
माल रोड, शीतला बाजार, मोती नगर, जाजमऊ गल्ला मंडी, मानस विहार, दालमंडी, नयागंज, मालवीय पार्क, बांस मंडी, नर्सिंग होम, विजय नगर, दबौली, सतबरी, स्वर्ण जयंती विहार, गंगापुर कालोनी, कोयला नगर चौकी, बाकरगंज, कर्रही, पशुपति नगर, पनकी बी ब्लॉक, कल्याणपुर, ट्रांसपोर्ट नगर.

एमडी का औचक निरीक्षण
केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बीएस पार्क और बेनाझाबर सब स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. एमडी ने रजिस्टर चेक किया. उपभोक्ताओं से बात करके शिकायत निस्तारण की जानकारी ली. केस्को की लॉग शीट देखी. उसमे सप्लाई ठीक मिली.

निदेशक तकनीकी संजय श्रीवास्तव ने दादानगर सब स्टेशन देखा उनको भी बिजली ठीक मिली. मुख्य अभियंता संजय अग्रवाल ने नौबस्ता सब स्टेशन देखा वहां भी बिजली ठीक थी. वहीं बिजली का लोड 704 मेगावाट से घटकर शुक्रवार को 695 मेगावाट रह गया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media