‘शराब बंदी’ के दिन कानपुर के पुलिस आयुक्त कार्यालय में बंदर की ‘दारू पार्टी’, बाइक की डिक्की से निकाली बोतल फिर…

News

ABC NEWS: (भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर में सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर बंदर का एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. दो अक्तूबर के मौके पर सभी सरकारी कार्यालय में छुट्टी रहती और शराब की भी बंदी होती है. दिलचस्प बात यह है कि बंदर ने यह शराब पुलिस कमिश्नर ऑफिस परिसर में खड़ी बाइक की डिक्की से निकाली. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बंदर को खदेड़ा और पुलिस वाले ने उठाकर शराब की बोतल को दोबारा डिक्की में डाल दिया.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त कार्यालय में काम से पुलिस कर्मी आते रहते है. उनमें से ही किसी की मोटर साइकिल के बैग में शराब की बोतल रखी थी, जिसको बंदरों ने सूंघ कर पता कर लिया. उसके बाद एक बंदर ने आराम से शराब की बोतल निकाली और उसका गत्ता हटाकर बोतल को खोलना शुरू कर दिया जब एक बोतल नहीं खुली, तो दूसरी बोतल बैग से निकाली और उसको खोलना शुरू कर दिया. तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बंदर को भगाया तब बोतल बच पाई. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

पुलिस ऑफिस में यह सीन देखकर पुलिस कर्मियों ने खूब चुटकी ली, कोई बोला गांधी जयंती पर ठेके बंद है तो पूरा इंतजाम एडवांस है. तो कोई बोला कि बंदर ने पोल खोल दी.

बाइक किसकी थी, पता नहीं- पुलिस
वहीं, पुलिस का कहना है कि जिस बाइक से शराब निकली वो किसकी है, पता नहीं. वैसे वायरल वीडियो कई दिन पुराना है. मगर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मामले में ज्वाइंट कमिश्नर ने कही ये बात
कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि वीडियो अभी संज्ञान में नहीं है. बंदरों को यहां से हटाने की कई बार कोशिश की गई. मगर, वो बार-बार यहां आ जाते हैं. जिस बाइक से शराब की बोतल निकली है, वह पुलिसकर्मी की है या किसी और की,  इसकी हम जांच कराएंगे. जांच में जो भी सामने आएगा, वो बताया जाएगा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media