बाबूपुरवा में घायल बंदर की देखरेख को तीन सौ बंदरों ने घेरी कॉलेानी,दहशत में लोग

News

ABC NEWS: कानपुर की बाबूपुरवा कालोनी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक बंद जख्मी हालत में दो दिन से पड़ा है. इस वजह से सीओडी परिसर से करीब 250-300 बंदरों के झुंड ने कालोनी घेर ली. दहशत में लोगों ने बच्चों को कमरों में कैद कर दिया। नगर निगम से लेकर वन अधिकारियों को सूचना दी पर कोई रिस्पांस न मिला. शुक्रवार को इलाकाई लोग एकजुट होकर लाठी-डंडा लेकर घरों से बाहर आए और घायल बंदर को लेकर उस्मानपुर कालोनी इलाज के लिए ले गए. झुंड में दीवारों पर बैठे बंदर इधर-उधर चले गए.

बाबूपुरवा कालोनी निवासी वीरेंद्र शर्मा, पीएल करन, सौरभ सिंह और रामसुमेर ने बताया कि कालोनी के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइन गुजरी है. बंदर इसी की चपेट में आकर नीचे गिरा तो जख्मी हो गया था. घायल साथी की देखरेख की खातिर बंदरों के झुंड ने मकान नंबर 302/04 को घेर लिया. इस वजह से लोगों ने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया. दहशत की वजह से शुक्रवार को दोपहर बाद मोहल्ले के बड़ी संख्या में लोग डंडा लेकर बाहर निकले. घायल को इलाज के लिए उस्मानपुर ले गए. वीरेंद्र शर्मा का आरोप है कि नगर आयुक्त के पीए औऱ वन अफसरों से बात की पर कोई रिस्पांस नहीं मिला.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media