ABC News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में गुरुवार रात तेंदुआ वन विभाग की ओर से लगाए गए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इसके चलते शुक्रवार को संस्थान में स्थित केंद्रीय विद्यालय व आइआइटी कैम्पस स्कूल में बच्चों की कक्षाएं नहीं लगाई गईं. इसके स्थान पर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई गई है. दोपहर बाद वन विभाग के अधिकारियों ने आकर तेंदुए को पकड़ने के लिए चार और पिंजरे मंगवाए. साथ ही कैमरों की संख्या भी बढ़ाई गई है.
बुधवार तड़के संस्थान के एक सुरक्षाकर्मी ने हवाई पट्टी के पास तेंदुआ दिखाई देने की सूचना दी थी जिसके बाद से आईआईटी प्रशासन और वन विभाग की टीम संयुक्त रुप से तेंदुए की तलाश में जुटी थी लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था. गुरुवार शाम वन विभाग की टीम ने जंगल में पिंजरा और आसपास उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरों को लगाया. इसके बाद रात में ही तेंदुआ एक कैमरे में कैद हो गया. वन रेंजर लल्लू सिंह ने बताया कि रात में तेंदुआ अकादमिक ब्लॉक के पीछे की तरफ दिखाई दिया है, जिसके बाद वह वापस जंगल की ओर चला गया. शुक्रवार दोपहर मुख्य वन संरक्षक केके सिंह व डीएफओ श्रद्धा यादव टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए चार और पिंजड़े मंगवाए जिम में अलग-अलग जानवरों को रखा जाएगा. मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि तेंदुआ के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है. आइआइटी में जंगल वाले हिस्से से संस्थान के आवासीय व शैक्षिक ब्लॉक की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है. वहीं आईआईटी के सुरक्षा प्रभारी डॉ जी राम कुमार ने बताया कि संस्थान में संचालित केंद्रीय विद्यालय आइआइटी कैम्पस स्कूल को फिलहाल एक दिन के लिए बंद किया गया है और ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है.