‘गहलोत जी के दोनों हाथों में लड्डू…’,वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करते बोले PM मोदी

News

ABC NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्प्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने कहा कि इस वंदे भारत ट्रेन से जयपुर से दिल्ली आना-जाना अब और आसान हो जाएगा. इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा कि आपके दोनों हाथ में लड्डू हैं.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री गहलोत से कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी राजस्थान से और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी भी आपके ही राज्य से हैं. इसलिए आपके दोनों ही हाथों में लड्डू हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक गहलोत को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया.

पीएम ने सीएम गहलोत का धन्यवाद करते हुए कहा कि राजनीतिक आपाधापी में वो अनेक संकटों से वो गुजर रहे हैं. उसके बावजूद विकास के काम के लिए समय निकालकर आए, रेलवे कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसलिए स्वागत और अभिनंदन भी करता हूं. इसके बाद भी पीएम मोदी ने कहा कि जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, अबतक नहीं हो पाया, लेकिन आपका मुझ पर इतना भरोसा है, आपने वो काम भी आपने मेरे सामने रखे हैं. आपका विश्वास मेरी मित्रता की ताकत हैं. एक मित्र के नाते जो आप भरोसा रखते हैं, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं.

वंदे भारत से टूरिज्म इंड्रस्ट्री को मिलेगी मदद: PM 
प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि मां भारती की वंदना करने वाली राजस्थान की धरती को आज पहली ‘वंदे भारत’ ट्रेन मिल रही है. इससे दिल्ली से जयपुर आना-जाना आसान हो जाएगा. यह ट्रेन राजस्थान की टूरिज्म इंडस्ट्री को भी बहुत मदद करेगी. जब से ये वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुई हैं तब से करीब 60 लाख लोग इन ट्रेनों में सफर कर चुके हैं. इन ट्रेनके जरिए लोगों का समय भी बच रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस ‘India First, Always First’ की भावना को समृद्ध करती है.

2014 के बाद राजस्थान के रेल बजट में 14 गुना बढ़ोतरी
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के रेल बजट में 2014 के बाद 14 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. जहां 2014 से पहले राजस्थान को औसतन 700 करोड़ रुपये मिलता था, इस साल राजस्थान को 9500 करोड़ रुपये मिले हैं. रेलवे के अलावा अभी राजस्थान में एक हजार किमी सड़कें और बनाने का भी प्रस्ताव है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media