ABC News: विराट कोहली को अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है. वे आईसीसी की मौजूदा टी20 रैंकिंग में 14 पायदान ऊपर आ गए हैं. यानी 14 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. पिछले दिनों टी20 एशिया कप में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया था. वहीं एशिया कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा को दोहरी खुशी मिली है. वे गेंदबाजी और ऑलराउंडर दोनों रैंकिंग में ऊपर आए हैं. श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. लेग स्पिनर हसारंगा ने खिताबी मुकाबले 3 विकेट झटके थे और अहम 36 रन भी बनाए थे.
आईसीसी ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की. विराट कोहली 14 पायदान ऊपर 15वें नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने एशिया कप में 276 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम का झटका लगा है. पहले उनसे नंबर-1 की कुर्सी छिनी थी. अब वे नंबर-3 पर आ गए हैं. एशिया कप में उनका प्रदर्शन खराब रहा था और 6 मैच में उनका उच्चतम स्कोर 30 रन रहा था. साउथ अफ्रीका के एडेन मारक्रम दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. मोहम्मद रिजवान पहले की तरह नंबर-1 पर बने हुए हैं. बल्लेबाजों की रैकिंग में टॉप-10 में इकलौते भारतीय सूर्यकुमार यादव है. वे पहले की तरह नंबर-4 पर बने हुए हैं. इंग्लैंड के डेविड मलान 5वें, ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच छठे, न्यूजीलैंड के डेवाॅन कॉवने 7वें, श्रीलंका के पथुम निसांका 8वें, यूएई के मोहम्मद वसीम 9वें और साउथ अफ्रीका के रीजा हेंड्रिग्स 10वें नंबर पर हैं. अन्य भारतीयों की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा 14वें, ईशान किशन 22वें और केएल राहुल 23वें स्थान पर हैं. वानिंदु हसारंगा गेंदबाजों की रैंकिंग में 3 पायदान ऊपर छठे स्थान पर आ गए हैं. वहीं ऑलराउंडर्स की सूची में 7 स्थान ऊपर चौथे स्थान पर काबिज हैं. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप में सबसे अधिक 11 विकेट लिए थे. वे 4 पायदान ऊपर 7वें स्थान पर आ गए हैं. टॉप-10 में वे इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड टॉप पर कायम हैं. वे भारत आने वाली ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में भी शामिल हैं. 20 सितंबर से दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है.