कानपुर के CSA में तीन साल बाद लगेगा किसान मेला, कुलपति ने अधिकारियों के साथ की बैठक

News

ABC NEWS: कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में तीन साल बाद तीन दिवसीय किसान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. 8 से 10 अक्तूबर को आयोजित होने वाले किसान मेले की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. आनंद कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

किसान मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के परिसर में किया जाएगा. समीक्षा बैठक में तय हुआ कि इस साल स्टॉल की संख्या को बढ़ाया जाएगा. इस साल 86 स्टॉल लगाए जाएंगे. निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव ने बताया कि कोविड के चलते तीन सालों से किसान मेले का आयोजन नहीं हो सका.

मेले में उत्तर प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों से भी किसान मेले में पहुंचेंगे. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि किसान मेले में किसानों को औषधीय गुणों, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज सहित अन्य विषयों के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही प्रश्नों का समाधान किया जाएगा.

इनका अवलोकन कर सकेंगे किसान
साथ ही, सीएसए द्वारा संचालित 15 कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों, सरकारी संस्थाओं, एसपीओ एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा आधुनिक तकनीकों से तैयार की गई फल, सब्जी, धान, गेहूं,दलहन एवं तिलहन की उन्नत फसलों एवं बीजों तथा तकनीकियों का किसान अवलोकन कर सकेंगे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media