ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) नगर निगम और ईएसएसएल के बीच चल रहे विवाद का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की वजह से खतरे को भांपते हुए कानपुर में एक महिला पार्षद बिना किसी की परवाह किए हुए सीढ़ी लगाकर खंभें पर चढ़ गईं और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक किया. महिला पार्षद का दावा है कि उन्होंने पहले दिन बंद पड़ी 10 स्ट्रीट लाइट्स को ठीक किया है.
सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढने वाली यह महिला पार्षद वार्ड 14 जूही बम्बूरहिया से आने वाली शालू कनौजिया हैं. महिला पार्षद का कहना है कि उनके वार्ड में 200 से ज्यादा लाइटें बंद पड़ी हुई हैं. इन्हें ठीक कराने के लिए उन्होंने नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग में अब तक कई शिकायतें की हैं लेकिन अफसर सुनने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब नगर निगम अधिकारी इस समस्या का अनसुना कर दिया तब उन्होंने खुद ही अपने वार्ड की लाइटें सही करने का निर्णय लिया.
महिला पार्षद का कहना है कि बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स की वजह से रात के अंधेरे में हमेशा दुघर्टना का भय बना रहता है. इसी को देखते हुए गुरूवार को उन्होंने सीढ़ी बनाई और खुद बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करने में जुट गईं. महिला पार्षद को बिजली के पोल पर चढ़ा देखकर यहां पर राहगीरों का भी मजमा लग गया. उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम अधिकारी नहीं सुनेंगे तो वह खुद अपने वार्ड की सारी बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को ठीक करेंगी.