Kanpur का होगा विस्तार! इतने गांवों की 30 हजार हेक्टेअर भूमि KDA में होगी शामिल

News

ABC News: कानपुर के विकास को लेकर कानपुर विकास प्राधिकरण ने भी खाका खींचना शुरू कर दिया है. इसके तहत 116 गांवों की 30 हजार 359 हेक्येटर जमीन KDA के क्षेत्र में शामिल होगी. प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए 24 सितंबर को KDA बोर्ड बैठक में रखा जाएगा. कानपुर शहर के अलावा कानपुर देहात और उन्नाव के गांव भी शामिल हैं.


केडीए वीसी अरविंद सिंह के मुताबिक रिंग रोड और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के आसपास गांवों की जमीन को केडीए अपने क्षेत्र में शामिल कर शहर के विस्तार का खाका तैयार करेगा. कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे भी गांवों को आपस में जोड़ रहा है. वहीं, गंगा एक्सप्रेस-वे कानपुर-लखनऊ के मध्य प्रस्तावित रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम का भी क्षेत्र है. बता दें कि शहर के विस्तार को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है. अब केडीए बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा.
ये गांव केडीए क्षेत्र में होंगे शामिल
कानपुर सदर तहसील के 2 गांव- हदौली, टीकर मघई.
नर्वल तहसील के 18 गांव- अमौर, कुंदौली, चिरली, तारगांव नर्वल, तेलियावर, बेहटा गंभीरपुर, रसूलपुर जाजमऊ, राजेपुर, लक्ष्मणखेड़ा, साढ़, बड़ा गाव, कुशगरा, गहौली, नौगवा गौतम, पुरवामीर, सिकठिया, तिवारीपुर.
बिल्हौर तहसील के 39 गांव- अमिलिहा, आलमपुर, इटरा, इंदलपुर जुगराज, उमरी, कुर्मी खंडा कला, गजेनपुर, गोगूमऊ, गोविंदेपुर, चककाजी अलिहा, चक गोविंदेपर, चक बेचा, चक हजरतपुर, चौधरीपुर, चौबेपुर कला, ताजपुर, तिघरा, दरियापुर बिठूर, दिलावपुर, टोसवा, देवपालपुर नाडूपुर, पचोर, पीरकपुर, पूरा गनू, विशनपुर, बूढ़नपुर, बैदानी, भवानीपुर, भिखारीपुर, मकरंदपुर शिवराजपुर, महाराजपुर, माली, रामगोपालपुर, रामपुर किशोर सिं, रूदापुर, सराय छीतम, हरदारापुर, ह्दयपुर मजरा गोगूमऊ।
कानपुर देहात अकबरपुर तहसील के 11 गांव- फतेहपुर रोशनाई, गोहनी, रायपुर कुकहट, लोधीपुर, शेरपुर तरौदा, किसरवल, चिरौरा, देवकली, पंजुवा, , बिसायकपुर, मुबारकपुर लाटा.
कानपुर देहात के मैथा तहसील के 13 गांव- जगरपुर बिठूर, चक टोडरपुर, चक रतनपुर, टोडरपुर, ढिकिया,पिटरापुर, भाऊपुर, मलिकपुर, रास्तपुर, रंजीतपुर, शेखपुर, सिंहपुर देवनी, ह्दयपुर मजरा प्रतापुर.
उन्नाव सदर तहसील के 33 गांव- अगेहरा, कटरी बराधना, कटरी मिर्जापुर, कटरी रामपुर,कटरी रोतापुर, रोतापुर,बसधना, बररौला, भटपुरवा, मिर्जापुर, रामपुर, लालपुर, सन्नी, सिलौली गढ़ी, हाजीपुर, अलुहापुर सरसा, आटा, कटरी अलुहापुर सरसा, कटरी पीपर खेड़ा, कटरी बदरका(तुर्किया).

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media