Kanpur: STF ने 8.5 किलो चरस के साथ दो तस्कर दबोचे, बिहार से हो रही थी तस्करी

News

ABC News: एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने शनिवार को बिल्हौर के मकनपुर मोड़ के पास से साढ़े आठ किलो चरस के साथ दो तस्करों को दबोच लिया. एक साथी डेढ़ किलो चरस लेकर फरार हो गया. आरोपी बिहार से चरस लाकर शहर और आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे. साढ़े आठ किलो चरस करीब 45 लाख की बताई जा रही है.

लखनऊ एसटीएफ के डिप्टी एसपी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अंतरराज्यीय तस्करों द्वारा बिहार से चरस लाने की सूचनाएं मिल रही थीं. शनिवार को सूचना पर टीम ने मकनपुर मोड़ के पास से दो तस्करों को पकड़ लिया. इनकी पहचान बिल्हौर सरदारपटेल नगर निवासी राजा मसूदी और बिहार के बेतिया जिले के थाना नौतनखास क्षेत्र के तेलुहा निवासी दिलीप कुमार के रूप में हुई है. उनके पास से 17 पैकेटों में साढ़े आठ किलो चरस, एक मोबाइल और लाकेट बरामद किया है. दिलीप ने बताया कि यह माल उन्हें बेतिया निवासी गुड्डू खान ने राजा मसूदी को देने के लिए दिया था. इससे पहले भी वह कई बार मसूदी को सप्लाई दे चुका है. एक खेप के उसे 10 हजार रुपये मिलते थे. अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बिल्हौर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है. फरार रईश मसूदी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. दिलीप ने बताया कि वर्ष 2014 में वह नकली नोट के मामले में मुजफ्फरपुर बिहार से जेल जा चुका है. वहीं राजा मसूदी ने बताया कि गुड्डू खान अपने लोगों से चरस उसके पिता रईश के पास भेजता है. चरस का पैसा उनके खातों में एडवांस भेजा जाता है. शनिवार को भी गुड्डू ने दिलीप के माध्यम से 500-500 ग्राम के 20 पैकेट में दस किलो चरस भेजी थी. तीन पैकेट रईश मसूदी लेकर किसी को देने चला गया था.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media