ABC News: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में बलिदान होने वाले जवानों को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने कैंडिल मार्च निकाला. कानपुर के फूलबाग चौराहा से निकला कैंडिल मार्च नानाराव पार्क में रोटरी के शहीद स्तंभ तक गया.
शहीद स्तंभ में मोमबत्तियां जलाकर देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले जांबाजों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहर कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि एक तरफ कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे की बात कही जा रही है. जबकि दूसरी तरफ आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के तीन और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जांबाज बलिदान हो गए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जी20 की सफलता का डंका जोरशोर से बजा रही है लेकिन कश्मीर की समस्या को लेकर वह सुनने को तैयार नहीं है. इस दौरान पूर्व पार्षद आमोद त्रिपाठी, अतहर नईम, आलोक मिश्र, नरेश चंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.