ABC News: कानपुर में पिछले दो दिनों के मुकाबले रविवार को कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले दो दिनों से कानपुर में लगातार 30 से ज्यादा कोरोना के नए मामले आ रहे थे लेकिन रविवार को सीएमओ की तरफ से जारी होने वाली रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के यह मामले कल्याणपुर, नवाबगंज, केपीएम और घाटमपुर से आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान 21 संक्रमित होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो गए. कानपुर में इस समय कोरोना के 184 एक्टिव केस हैं. रविवार को 1819 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी