Kanpur: पीयूष जैन के दिखे ठाट, स्पोर्टी कैप, गॉगल्स और महंगे जूते, एसी कार कर रही थी इंतजार

News

ABC News: घर की दीवारों में छिपा कर रखे गए 196 करोड़ रुपये और 26 किलो विदेशी सोना बरामद होने के बाद पीयूष जैन रातों रात देश दुनिया में चर्चित हो गया था. इतना धन लोगों की नजरों से बचाने का कवच उसकी सादगी थी. गुरुवार को रिहाई के बाद जेल से पीयूष जैन जब बाहर आया तो रंग बदले हुए थे. उसके क्या ठाट दिखे, वह स्पोर्टी कैप और स्टाइलिश गॉगल्स लगाकर महंगे स्पोर्ट्स शू पहनकर बाहर आया. बाहर पहले से एसी ऑन खड़ी लग्जरी कार उसका इंतजार कर रही थी.

कोर्ट के आदेश के बाद पत्नी और बेटे ने दस-दस लाख के बंधपत्र जमा किए हैं. गुरुवार को जेल से रिहाई के समय बाहर मीडिया कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. पीयूष जेल से बाहर आया तो साथ में वकील भी थे. जेल से बाहर आते समय पीयूष के ठाट देखने वाले थे. उसने स्पोर्टी कैप पहन रखी थी और स्टाइलिश चश्मा लगाया हुआ था. पैरों में महंगे स्पोर्ट्स शू थे, जिसे देखकर सहज ही उसके ठाट का अंदाजा लगाया जा सकता था. जेल के बाहर लग्जरी कार उसका इंतजार कर रही थी, जिसका एसी पहले से ऑन था. डीजीजीआई के छापे के बाद जब पीयूष जैन के कन्नौज और कानपुर के घर से 196 करोड़ रुपये और 26 किलो विदेशी सोना बरामद हुआ तो उसके रिश्तेदारों से लेकर परिचत तक हक्के बक्के रह गए थे.  किसी को भनक तक नहीं थी कि पीयूष जैन किसी धन कुबेर से कम नहीं है.

लोगों ने बताया था कि पीयूष हमेशा अपनी पुराने प्रिया स्कूटर से चलता था और एक पुरानी सैंट्रो कार भी थी. अक्सर वो कन्नौज से कानपुर आते समय रोडवेज बस से सफर करता था. घर के बाहर किसी भिखारी के आने पर बिना कुछ दिए लौटा देता था.  27 दिसंबर 2021 को गिरफ्तारी के बाद पीयूष को काकादेव थाने में रखा गया था. उसे देर रात करीब तीन बजे टीम लेकर थाने आई थी और महिला हेल्पलाइन कक्ष में रखा था. ठंड का मौसम होने पर उसे एक पतला गद्दा और कंबल दिया गया था. उसने र्श पर लेटकर रात गुजारी थी.

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media