ABC News: चकेरी थानाक्षेत्र के गिरजानगर में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. महिला के घर पहुंचे मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों का आरोप है कि महिला के पति ने उसके साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसे फांसी का रूप दिखाने के लिए पंखे से चादर लटका दी. सूचना पाकर डीसीपी पूर्वी समेत चकेरी पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की.
बताया जा रहा है कि जूही गौशाला निवासी ममता यादव की पांच साल पहले गिरजानगर, श्यामनगर में रहने वाले अश्विनी यादव से शादी हुई थी. ममता के मायके वालों का कहना है कि शादी के वक्त आठ लाख रूपयों की डिमांड की गई थी. उस समय किसी तरह पांच लाख रूपए दिए गए. बाद में इसको लेकर अक्सर अश्विनी उससे मारपीट करता. मायके वालों का आरोप है कि अश्विनी शराब का लती थी और आए दिन पैसे को लेकर ममता से मारपीट करता रहता था. मायके से पैसे लाने पर कुछ दिन तक तो वह ठीक रहता और फिर उसके साथ मारपीट करने लगता.
ममता के मायके वालों का आरोप है कि अश्विनी ने रात में ममता के साथ मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. सुबह पांच बजे सूचना दी गई कि ममता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जब वह लोग घर पर पहुंचे तो देखा कि ममता का शव बेड पर पड़ा हुआ था और पंखे पर फंदे के रूप में चादर लटक रही थी. घटना के बाद अश्विनी फरार हो गया है. डीसीपी पूर्वी तेज बहादुर सिंह का कहना है कि महिला की मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगी, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.