ABC News: कानपुर मेट्रो के चल रहे कार्य में बारादेवी से नौबस्ता के बीच पाइलिंग का काम पूरा हो गया है. पांच किलोमीटर के रूट पर कुल 1153 पाइल्स लगाए गए हैं. एलीवेटेड रूट के साथ मेट्रो के अंडरग्राउंड रूट पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है.
इन सबके बीच, देर रात नौबस्ता के बौद्धनगर के पास देर रात आखिरी पाइल का काम पूरा किया. यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अफसरों ने बताया कि निर्धारित समयसीमा में मेट्रो के इस कॉरीडोर का एलीवेटेड काम पूरा हो जाएगा.
क्या होती है पाइलिंग
पाइलिंग से मतलब ज़मीन के अंदर खोदाई करके उसके नीचे लोहे की जाल लगाने से है. सामान्य भाषा में इसे नींव भी कहा जा सकता है. आमतौर पर 3.6 पाइलों के समूह पर एक पाइल कैप तैयार किया जाता है और फिर पाइल कैप्स को आधार बनाकर मेट्रो कॉरिडोर के पिलर्स खड़े किए जाते हैं.