ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) लखनऊ में न्यायालय परिसर में हुई कुख्यात बदमाश जीवा की हत्या के मामले में न्यायालय परिसर की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. कानपुर में न्यायालय परिसर की सुरक्षा को लेकर वकीलों ने गुरुवार को डीएम कार्यालय आकर नारेबाजी की. वकीलों ने डीएम कार्यालय में सीएम को संबोधित ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में न्यायालय परिसर की सुरक्षा बढ़ाने और वकीलों की सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की गई. दि लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र शर्मा व महामंत्री शरद कुमार शुक्ला के नेतृत्व में वकील नारेबाजी करते डीएम कार्यालय पहुंचे. वकीलों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। दि लायर्स एसोसिएशन के महामंत्री शरद कुमार शुक्ला ने कहा कि वकीलों की सुरक्षा बढ़ाए जाने संबंधी ज्ञापन लगातार दिए जा रहे हैं. शासन व प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. लखनऊ में हुई घटना निंदनीय है. न्यायालय की पुख्ता सुरक्षा की जानी चाहिए। दिखावा नहीं होना चाहिए.