ABC News: कानपुर के नानाराव पार्क में स्विमिंग पूल अभी तक न चालू होने पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने यहां पर धरना दिया. सपा विधायक का आरोप है कि सीएम योगी के उद्घाटन करने के बावजूद तरणताल को अभी तक शुरू नहीं किया गया.
बता दें कि नानाराव पार्क में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तरणताल का निर्माण कराया गया है. इसका सीएम योगी उद्घाटन भी कर चुके हैं. इसके बावजूद यहां पर कई कमियों की वजह से इसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है. इसी को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी तरणताल परिसर में धरने पर बैठ गए. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ नगर निगम अफसर भी मौके पर पहुंचे. यहां पर नगर निगम अफसरों के सामने सपा विधायक ने नाराजगी जताई. मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि तरणताल में लाइफ गार्ड की नियुक्ति के अलावा कई तकनीकी दिक्कतें थीं, जिसकी वजह से इसे शुरू नहीं कराया जा सका है. जल्द ही सभी सुविधाओं के साथ तरणताल शुरू होगा.