ABC News: कानपुर के बिधनू में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पर तेज रफ्तार पिकअप ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे डंपर से जा टकराया. हादसे में पिकप सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इसके अलावा छह लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं.
सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी पाकर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार भी सर्किल की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि नौबस्ता की तरफ से सवारियों से भरा पिकप लोडर काफी तेज गति से आ रहा था.
बिधनू के अफजलपुर गांव के पास जैसे ही उसने ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक किया, वैसे ही वह सामने से आ रहे डंपर से टकरा गया. इस हादसे के बाद तो मौके पर चीखपुकार मच गई. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए बिधनू सीएचसी भेजा. यहां पर डॉक्टरों ने मासूम बच्ची समेत एक महिला और दो पुरूषों को मृत घोषित कर दिया.
घायलों में कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उधर, हादसे की जानकारी पर एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, डीसीपी रविंद्र कुमार, एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस का कहना है कि हादसे में जाने गंवाने वालों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. उधर, इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है और घायलों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए हैं.