ABC News: कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के छतेरुआ गांव महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. सुबह जब पड़ोसियों ने महिला का शव देखा तो कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि हादसे के समय महिला अपने घर में अकेली थी.
साढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले छतेरूआ गांव में साधना तिवारी देर रात घर के आंगन में सो रही थीं. चारपाई के पास ही उन्होंने पंखा लगा रखा था. बताया जा रहा है कि देर रात बारिश होने के चलते महिला ने जैसे ही पंखा हटाने की कोशिश की, वह करंट की चपेट में आ गईं. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. सुबह जब पड़ोसियों ने घर के आंगन में साधना का शव पड़े देखा तो हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मृतका के परिजनों को दी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पति वृंदावन गए हुए हैं जबकि उसके दो बेटे बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. घटना के समय महिला घर में अकेली थी. ग्रामीणों का कहना है कि महिला के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना पाकर साढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची.