ABC News: गरीबी और मुफलिसी अक्सर करियर की राह में बाधा होती हैं लेकिन जब मन में कुछ अलग करने की ठान ली जाए, तो सफलता जरूर कदम चूमती है. सफलता की इसी इबारत को हैलट के सफाई कर्मचारी ने लिखा है. स्टेट और नेशनल लेवल की साईकिलिंग चैंपियनशिप में कई मेडल हासिल कर चुके हैलट के सफाई कर्मचारी को अब झारखंड से कोच पद का ऑफर मिला है.
यह कहानी है चुन्नीगंज में रहने वाले सुजीत कुमार की. सुजीत कुमार वर्तमान में लाला लाजपत राय हैलट अस्पताल में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है. सुजीत का कहना है कि वर्ष 1994 में उसने साईकिलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना शुरू किया. इसके बाद वह स्टेट लेवल का चैंपियन बन गया. यही नहीं, नेशनल लेवल पर भी सुजीत कुमार ने करीब आठ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और मेडल भी हासिल किए. इन सबके बावजूद शिक्षा पूरी न होना उसके लिए सबसे बड़ी बाधा रही. सुजीत कुमार ने बताया कि पूना वारामती की साइकिलिंग रेस में तीन हजार प्रतियोगियों में 34वां स्थान प्राप्त किया था. सुजीत कुमार ने अब तक करीब 15 से 20 मेडल अपने नाम कर रखे हैं. सुजीत कमार ने बताया कि उसे 14 -15 अक्टूबर, को झारखंड के रांची में खेलो इंडिया प्रतियोगिता में उसे बतौर कोच का आमंत्रण मिला है.