Kanpur: नकली दवा फैक्ट्री संचालित करने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, इनके खिलाफ एक्शन

News

ABC News:तनलाल नगर में नई दिल्ली की आयुर्वेदिक दवा की फर्म के नाम व मार्का इस्तेमाल कर नकली दवा फैक्ट्री संचालित करने वाले दंपती व मैनेजर समेत आठ आरोपितों के जेल भेजने के बाद गोविंद नगर पुलिस ने उन पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई कर दी है. पुलिस ने उ.प्र. गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 3 (1) में मुकदमा दर्ज किया है.

नई दिल्ली सैनिक फार्म निवासी दिवन्द्रसिंह सेठी की नई दिल्ली में ही गोपाल हर्बल फर्म है, जहां आयुर्वेदिक दवाएं दर्द निवारक दवाएं बनती है. उन्होंने शहर के रतनलाल नगर में उनके फर्म और मार्का लगी नकली दवाएं बनाए की जानकारी मिली तो कोर्ट के माध्यम गुहार लगाई थी. कोर्ट के आदेश पर कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए रिसीवर व उनकी टीम चार जनवरी 2022 को गोविंद नगर थाने पहुंचे और पुलिस फोर्स के साथ रतनलाल नगर स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की थी. मौके से सिर्फ तीन कर्मचारी मिले थे। बाकी सब भाग निकले. फैक्ट्री से काफी मात्रा में नकली दवा बनाने आदि का सामान भी बरामद हुआ था. मामले में दविन्द्र ने फैक्ट्री संचालक प्रियांशु कुमार चौहान, उसकी पत्नी सीमा सिंह और मैनेजर गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी, जानबूझकर नकली संपत्ति के निशान के साथ चिह्नित माल बेचना, कूटरचित दस्तावेज बनान, कापीराइट आदि धारा में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच शुरू की और गोरखपुर के कृष्णानगर प्राइवेट कालोनी निवासी प्रियांश चौहान, जूही कलां बर्रा निवासी सीमा सिंह, मैनेजर गौरव यू ब्लाक निराला नगर, फरीदाबाद फील्ड कालोनी निवासी सप्लायर ध्रुव अरोड़ा, गोरखपुर में कृष्णानगर के बसारतपुर जटेपुरा निवासी राजवीर, उसके पिता प्रेमशंकर चौहान, बाबा हरिशंकर चौहान को अलग-अलग गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गोविंद नगर थाना प्रभारी धंनजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में नकदी दवा बनाने और सप्लाई करने वाले सभी आठ आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media