ABC News: तपिश के तेवरों के बीच कानपुर में आग लगने की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है. कानपुर के साकेतनगर में एक अपार्टमेंट की छत पर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया.
छत पर रखे सामान की वजह से आग विकराल हुई तो यहां पर बने फ्लैट्स में रहने वाले लोग सड़क पर आ गए. इस बीच लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर फजलगंज, किदवईनगर और मीरपुर फायर स्टेशन की गाड़ियां पहुंच गईं. हालांकि, छत पर आग लगी होने की वजह से यहां पर नल और बाल्टी की मदद से आग बुझाने का काम शुरू हुआ. काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि कलश कुटी अपार्टमेंट में आग लगी थी. जिस पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया.