ABC News: अर्मापुर थानाक्षेत्र से 13 दिन से गायब इंटर के छात्र का दादानगर लोहे के पुल के पास शव पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. गौरतलब हो कि एक दिन पहले दादानगर लोहे के पुल के पास एक शव मिला था.
शव की शिनाख्त परिजनों ने 17 साल के नितिन कुमार के रूप में की. नितिन 12वीं का स्टूडेंट था. उसे ऑनलाइन गेम और सट्टा खेलने की लत थी. इसके लिए पिता उसे डांटा करते थे, लेकिन उसने ऑनलाइन गेम और सट्टा खेलना बंद नहीं किया. इसके बाद वह घर पर सुसाइड नोट छोड़कर गायब हो गया था. सुसाइड नोट में छात्र ने पिता से माफी मांगी है. उसने लिखा था है कि. पापा सॉरी आज फिर मुझसे गलती हो गई है. मुझे पता है कि आप दो-तीन दिनों तक गुस्सा करने के बाद नार्मल हो जाते हो. लेकिन मैं आज अपनी नजरों में बहुत गिर गया हूं. मम्मी को संभालिएगा. उनकी आंख में आंसू नहीं आने दीजिएगा. पापा खुश रहा करिए आपकी हंसी बहुत प्यारी है. इसके बाद उसने सुसाइड नोट में नहर में कूदकर जान देने की बात कही.