ABC News: कानपुर के केशवपुरम में मानक के विपरीत बनीं कई बिल्डिंगों पर आवास विकास का बिल्डोजर गरजा. नेगी गेस्ट हाउस पर भी गुरुवार दोपहर आवास विकास के अफसर बुलडोजर लेकर पहुंचे, लेकिन हाईकोर्ट से स्टे होने के चलते बैरंग लौटना पड़ा. इसके बाद अफसरों ने मानक के विपरीत बनीं तीन बिल्डिंगों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण तोड़ा. इस दौरान कल्याणपुर थाने का पुलिस फोर्स भी मौजूद रही. इसके चलते बिल्डिंग मालिक चाह कर भी कार्रवाई को रोक नहीं सका.
आवास विकास के अधिशासी अभियंता अभिषेक राज ने बताया कि केशवपुरम में नेगी गेस्ट हाउस समेत चार बिल्डिंग नक्शे के विपरीत बनी हैं. गेस्ट हाउस मालिक गजेंद्र नेगी को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है. इसके चलते उनकी बिल्डिंग के अवैध हिस्से को नहीं तोड़ा गया. इसके अलावा आवास विकास की नक्शे के विपरीत बनीं तीन बिल्डिंगों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई की गई. योजना नंबर वन के भूखंड संख्या-एम/पीआर-58 पर कार्रवाई की गई. बिल्डिंग के मालिक ने नक्शे के विपरीत जाकर पूरे सेटबैक को कवर करते हुए बेसमेंट से लेकर तीन मंजिल तक बिल्डिंग खड़ी कर दी गई है. जो अवैध निर्माण है. वहीं दूसरी बड़ी कार्रवाई एम/पीआर-22 भवन संख्या में नक्शे के विपरीत पूरी साइट के सेटबैक को कवर करते हुए बेसमेंट खोदकर निर्माण कार्य किया जा रहा है. जो अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है। इसे हटाने की कार्रवाई की गई.
इसके साथ ही तीसरी बड़ी कार्रवाई भवन संख्या-एम/पीआर-23 में स्वीकृत नक्शे के विपरीत सेटबैक कवर करते हुए निर्माण किया जा रहा है. अवैध तरीके से पूरी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. आवास विकास के अफसरों ने इसपर कार्रवाई की है. अधिशासी अभियंता ने बताया कि नेगी गेस्ट हाउस के स्टे ऑर्डर को खारिज कराने का प्रयास किया जा रहा है. स्टे ऑर्डर कैंसिल होते ही नेगी गेस्ट हाउस के भी अवैध निर्माण को ढहाया जाएगा. इसके साथ ही नक्शे के विपरीत बनाई जा रही या बनी हुई बिल्डिंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अन्य बड़े अवैध निर्माण पर भी आवास विकास बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करेगा.