Kanpur: दीपावली के बाद होगा रिंग रोड का भूमि पूजन, एलीवेटेड रोड की बनेगी DPR

News

ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) कानपुर के लिए बहुप्रतीक्षित रिंग रोड का कार्य दीपावली के बाद शुरू होगा. इसका भूमि पूजन दीपावली बाद होगा और इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खुद शामिल होंगे. इस बात की जानकारी सांसद सत्यदेव पचौरी ने दी.

सांसद सत्यदेव पचौरी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से ​मुलाकात की. आपको बता दें कि एनएचएआइ की अति महत्वाकांक्षी परियोजना में 93.200 किलोमीटर लंबी रिंग रोड शामिल है. इस परियोजना के निर्माण कार्य को बेहतर ढंग से कराने के लिए चार चरणों में बांटा गया है. पैकेज – 1 के तहत मंधना से सचेंडी तक लगभग 23 किलोमीटर और पैकेज – 4 के तहत सचेंडी से ग्राम रमईपुर के पास तक 26 किलोमीटर निर्माण होना है. सबसे पहले पैकेज-1 का निर्माण पूरा होगा. ऐसा होते ही जीटी में दिल्ली की तरफ से आकर बुंदेलखंड की तरफ जाने – आने वाले वाहन शहर के बाहर ही बाहर सचेंडी तक पहुंचेंगे और वहां से एनएच-2 से नौबस्ता बाईपास पहुंचकर सागर मार्ग से बुंदेलखंड की तरफ जाएंगे. इसी तररह पैकेज – 4 के तहत निर्माण होने पर वाहनों को एनएच-2 से नौबस्ता बाईपास तक नहीं आना – जाना पड़ेगा, बल्कि वे सचेंडी से ही सीधे रमईपुर में कानपुर – सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में पहुंच जाएंगे. इस प्रकार तीन राष्ट्रीय राजमार्ग आपस में जुड़ जाएंगे. रिंग रोड के पैकेज – 2 के तहत रमईपुर से रूमा, गंगा नदी होते हुए उन्नाव जिले में आटा और पैकेज – 3 के तहत आटा से गंगा नदी पर प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनाते हुए मंधना तक 44 किलोमीटर निर्माण होना है.

एलीवेटेड रोड के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश
इसके अलावा जीटी रोड पर लगने वाले जाम से निजात के लिए सांसद पचौरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की और उन्हें रामादेवी चौराहा से गोल चौराहा तक एलीवेटेड जीटी रोड के महत्व की बात बताई. सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने एलीवेटेड जीटी रोड की डीपीआर तैयाकर जल्द निर्माण कार्य शुरू करने पर सहमति दी है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media