ABC News: बजरंग दल ने रविवार को कानपुर में महिलाओं और युवतियों को द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई. कानपुर की युवतियों को इस फिल्म को दिखाने का ऐलान बजरंग दल पहले ही कर चुका था.
इसी के तहत रविवार दोपहर को मूलगंज स्थित नावेल्टी सिनेमा में द केरला स्टोरी फिल्म देखने के लिए युवतियों के साथ महिलाओं की भी भीड़ उमड़ पड़ी. ज्यादा संख्या में महिलाओं के आने की वजह से पुरूषों को बाहर निकलना पड़ा. महिलाओं ने फिल्म को बेहतर बताया और कहा कि ऐसी फिल्में आंखें खोलने का काम करती हैं. इस दौरान पनकी मंदिर के महामंडलेश्वर जितेंद्र दास, विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. यहां पर प्रांत मंत्री राजीव पोरवाल ने कहा कि लव जिहाद की उत्पत्ति एवं कानून भी केरला से ही आया. आज समाज जागृत हो रहा है और अपनी बात और अपने विचार खुलकर प्रदर्शित कर रहा है. इस दौरान विहिप के जिलाध्यक्ष अनुराग दुबे, मंत्री युवराज द्विवेदी, संयोजक कृष्णा तिवारी, अर्चना तिवारी आदि मौजूद रहीं.