ABC News: योगी सरकार की मंशा है कि जन समस्याओं का जल्द निस्तारण हो. लेकिन व्यवस्था है जो मानने को तैयार नहीं है. पिछले दिनों नगर निगम कर्मचारियों से हारे एक पार्षद ने जहां खुद सड़क और नालियों की सफाई की थी. वहीं अब एक और बीजेपी पार्षद ने अफसरों के खिलाफ हल्ला बोला है. पार्षद का यह आक्रेाश घंटो के हिसाब से हो रही बिजली कटौती को लेकर था . साउथ सिटी में पराग डेयरी सब स्टेशन में प्रदर्शन करते हुए भाजपा पार्षद ने कहा कि, सरकार की मंशा है कि 24 घंटे जनता तक निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति हो लेकिन यहां के अधिकारी और कर्मचारी, सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं.
भाजपा पार्षद नवीन पंडित ने कहा कि, गोविंदनगर और आसपास के क्षेत्रों में 12—12 घंटे तक कटौती की जा रही है. इससे यहां के दर्जनों मोहल्ले में रहने वाले लोग परेशान हैं. पार्षद ने आरोप लगाया कि हड़ताल के बाद यहां के एई, जेई से लेकर लाइनमैन निलंबित चल रहे हैं. उनकी जगह जो कर्मचारी आए हैं, उनका रवैया लापरवाह है. उन्होंंने कहा कि उनका ज्ञापन लेने के लिए भी कोई अभियंता मौके पर नहीं आया, जिससे वह यहां के क्लर्क को ज्ञापन देकर जा रहे हैं लेकिन अगर बिजली आपूर्ति सही नहीं हुई, तो इसके बाद यहां पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी